मंगलवार, 16 फ़रवरी 2010

कविता होने की सम्भावना


बड़े दिन हुए, कभी जब आँखों से मन को जोड़ना सीखा था जिसे एक शब्द में शायद "समझ" कहते हैं, पैदा हो रही थी, मानसिक द्वन्द के अभाव में ही सफ्हात में कलम कुछ लिख जाती है, जो उसी समय की मानसिक स्थिति का सबूत होता हैसच ही तो कहा है किसी ने कविता में जाने से पहले, कविता बुनना खतरनाक होता हैसोच समझ कर लिखना, कभी कभी हिसाब के दायरे में आता है, और जब ऐसे दौर जहाँ सभी समझ का खूब प्रयोग कर रहे हैं कविता के साथ, मैं द्वन्द करना चाहता हूँ, बिना समझ के जो समझा गया, उसे ही कविता कह बैठाचंद कवितायें प्रस्तुत है, जो शायद बारहवीं में लिखी थीइनको बिना सुधारे यहाँ रख देता हूँ

१.किंकर्तव्यविमूढ़

कभी फुटपाथ पर बीड़ी जलाते हुए
या कभी यूँ संकल्पों के नाईट बल्ब में
सिरहाने पर मुंह रख सोकर
क्या
कोई सुलह है
पगडण्डी
पर शिकायतें पड़ी मिलती हैं
माँ
की आवाज़ "आज उधार ही पिसवाओ गेंहू"
द्वन्द
शुरू से है
कभी
नमक पर
कभी मिटटी पर
कहाँ
छोड़ेंगे ये रास्ते
जबकि

कुर्ते
में रखी चिल्लर ख़तम हुई जाती है
क्या
कहीं सुलह है




२.यथार्थ का झूठ

यथार्थ यह नहीं
कि

सम्भोग
और झूठ का पछतावा एक सा होता है
सिगरेट
और सिगार के मध्य अवैचारिक मीमांसा ही संस्कृति है
"
अप्प दीपो भव" बुद्ध का यह अंतिम वचन भी नहीं है यथार्थ
यथार्थ
यह कि
जिंदगी
ख़तम हुई जाती है
जीने
की तैयारियों के साथ
यह
कि सारी ऋतुएं लौट कर रही हैं,
धरती
पर समय से पहले
वापिस लौटती जा रही है,
गणना
को मुंह दिखाए
यथार्थ
यह कि
उस मज़दूर ने मिट्टी के सस्ते खिलौने बनाने के लिए
अपने
ही आँगन की मिटटी खोदी है
पतीले
गरमाने को
पूर्वजों
के समकालीन पेड़ काटे हैं
यह
कि
सड़कों
पर पड़े पत्थर अभी भी
अपने
माथे पर सूखे हुए खून के दाग के साथ हैं
नरमांस का स्वाद जानने वाले
शाकाहार
के पक्ष में
शब्दों
को चबाकर चबाकर बहस कर रहे हैं
राष्ट्रगीत
से वीर रस उत्तेजित करने वाले
नगर को, मनहूसियत की जीभ से
बेमुरव्वत
हौले हौले चूम रहे हैं
यह
कि दिन जले हुए हैं
और
रातें बुझी हुई हैं
घबराए
हुए चेहरों पर
भक्तिवाद के झंडे लहरा रहे हैं
और
सबसे दुखद यह कि
इस
सदी का यथार्थ
हमारे
बुजुर्गों के द्वारा पढ़े हुए अख़बारों में सबसे दिलचस्प चीज़ है
हमारे
बच्चों के लिए मनोरंजक चुटकुला है
चंद
लोगों के बीच भाषा के फंदे पर बुनी हुई बहसें हैं
यथार्थ
और कुछ नहीं




३. कविता

कविता कहीं नहीं है
और
तुम किसी घटना की तलाश में हो
अपने
चगले हुए शब्दों में बहा देने के लिए
कविता जैसा कुछ बना देने के लिए
क्या
वह कविता नहीं थी
जो
मासिक धर्म से निवृत्त स्त्री के चेहरे से
हर्ष
की तरह टपक रही थी
हीर
और रांझे पर बहस शुरू करने से पहले
क्या
तुम्हें वारिस शाह ने नहीं टोका
कि
हीर - राँझा कुछ और नहीं
इतिहास
की बेजुबान खूंखार चालों से बात करने का सभ्यतागत तरीका था
और
सच बात तो इतिहास लिखने के पहले ही चालू हो गई थी
कि
मुहब्बत की तराई में खड़े दो लोथड़े
आनंद
से बोझिल पश्चाताप की
ओर झुकते चले जाते हैं
यह
सब कुछ सच है वैसे ही
जैसे मैं
कल रात यूँ ही अपनी प्रेमिका से कह बैठा
तुम्हें
रिझाने के लिए तुम्हारी आँखों में बेवजह चाँद ढूंढा करता हूँ
दरअसल तुम्हारी देह ही मेरे
रतजगे
ख्वाबों का सितारा है शुरू से
कविता
कहीं नहीं है


_निशांत कौशिक

12 comments:

सुशीला पुरी ने कहा…

बारहवीं में लिखी गई ये कवितायेँ पोस्टग्रेजुएशन फलांग चुकी थीं उसी वक्त जब आपने माँ की बेबश आवाज से अपना सुर मिला लिया था .........हार्दिक बधाई .

सागर ने कहा…

निशांत जी, ये हुई ना बात... यही चाहिए... आपकी निरंतरता

यकीन नहीं होता यह १२ की कविता है अगर है तो कमाल है...
यथार्थ यह नहीं
कि
सम्भोग और झूठ का पछतावा एक सा होता है

चंद लोगों के बीच भाषा के फंदे पर बुनी हुई बहसें हैं

तुम्हें रिझाने के लिए तुम्हारी आँखों में बेवजह चाँद ढूंढा करताहूँ
दरअसल तुम्हारी देह ही मेरे
रतजगे ख्वाबों का सितारा है शुरू से
कविता कहीं नहीं है।

Adbhut!!!!!!
जय हो.

आपकी पोस्ट से साथ तस्वीर निहारने के लिए भी कुछ समय चहिये होता है... बहरहाल बेहतरीन पोस्ट..

Mithilesh dubey ने कहा…

विश्वास नहीं होता कि ये कविता आपने बारवहीं मे लिखा था , लाजवाब लगी , आपने शब्दो को बखूबी और सही जगह प्रयोग में लिया है । बधाई

avinash ने कहा…

यार गज़ब हो गया...ताहम में जितने अच्छे तुम लेख पोस्ट करते हो, उतनी अच्छी कवितायें भी..ये फन आया कैसे....बारहवीं में ये कवितायें लिखी थीं...और तुम खुद अभी शायद १८ साल के हो...तुम्हारी कवितायें हिला कर रखने वाली है..तुम अपने लेखन क्षेत्र का विस्तार करो...कविता में समझ की बहुत गहरी और लम्बी छलांग है.....इसके प्रति गंभीर रहना...मैं ने प्रिंट करा ली हैं...और दोस्तों को भी दिखाई...बहुत अच्छे बधाई...

avinash

Ashok Kumar pandey ने कहा…

निशांत सारे ख़तरे उठाकर कह रहा हूं कि ये वाकई बहुत उम्दा कवितायें हैं-- गहरी और बेहद संबद्ध -- तुम्हारे भीतर कविताई का गुण और प्रतिभा है -- पर साथ ही इसको अराजक होने और लगातार अमूर्त होते जाने का ख़तरा भी है इससे तुम्हें सावधान रहना होगा।
मेरी ढेर सारी शुभकामनायें लो और युवा दख़ल के अगले अंक के लिये दो कवितायें भेजो।

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

बहुत बढ़िया कवितायें है......शुभकामनाएं।

डॉ .अनुराग ने कहा…

भीतर बहुत कुछ है इसका अंदाजा तो था पर इस कदर उसे सामने लाकर लिबास पहनाना भी ....उसे रोकते रोकते धकेलना है......अजीब इत्तिफाक है के गौरव सोलंकी .से प्रमोद जी के बाद तुम्हारी कविता पढ़ रहा हूं ओर
यकीन मनो
माँ की आवाज़ "आज उधार ही पिसवाओ गेंहू"
द्वन्द शुरू से है
कभी नमक पर
बहुत कुछ कह जाता है .......

"सम्भोग और झूठ का पछतावा एक सा होता है
सिगरेट और सिगार के मध्य अवैचारिक मीमांसा ही संस्कृति है"

......ऐसा वाक्य है जो बरसो संभल के रखने लायक है ......

सड़कों पर पड़े पत्थर अभी भी
अपने माथे पर सूखे हुए खून के दाग के साथ हैं
नरमांस का स्वाद जानने वाले
शाकाहार के पक्ष में
शब्दों को चबाकर चबाकर बहस कर रहे हैं

again masterpiece......


and this one......
तुम्हें रिझाने के लिए तुम्हारी आँखों में बेवजह चाँद ढूंढा करता हूँ
दरअसल तुम्हारी देह ही मेरे
रतजगे ख्वाबों का सितारा है शुरू से
कविता कहीं नहीं है।
superb man.....

arthaath ने कहा…

dost main ek najar me keval sabdon ko hi samjha hun ..... bhavoon ko samajhane ke liye mujhe panne par likh kar samajhna padega vaise abhi tak bahut accha prayaas hai..... shesh pratikriya baad mein..... lekin jatilta ne hila ke rakh diya ......... shaayad kisi novel ko padane ke baad bhi itna vichaar kiya tha
ye anuthtam prayas hai ......MOHIT(BHOPAL)

दिगम्बर नासवा ने कहा…

विश्वास से परे है ... १२ वी कक्षा और इतनी गहरी ..सुलझी हुई सोच ....
कमाल का लिखा है ...

Pankaj Upadhyay (पंकज उपाध्याय) ने कहा…

तुम्हें रिझाने के लिए तुम्हारी आँखों में बेवजह चाँद ढूंढा करता हूँ
दरअसल तुम्हारी देह ही मेरे
रतजगे ख्वाबों का सितारा है शुरू से
कविता कहीं नहीं है।

एक सच्चाई है खुद से बोली हुयी, उससे नही...क्या यार..वाह..पहली बार आया हू चिट्ठाच्रर्चा से यहा पर..उम्मीद है बुलाते रहोगे :)

شہروز ने कहा…

कल से आज तक..पता नहीं कितनी बार ..पढ़ा होगा..कुछ पंक्तियों पर बार-बार ठिठक जाना हुआ....अजीब कैफ़ियत रही..
.भाई लोग मार डालेंगे.....इतना सच मत बोलो.......
ख़ूब ..ख़ूब तर!

यूँ चकित इसलिए नहीं हुआ..कि तुम्हें जान रहा हूँ....
लेकिन अंत में भाई अशोक के हवाले:


अराजक होने और लगातार अमूर्त होते जाने का ख़तरा भी है इससे तुम्हें सावधान रहना होगा।

गौरव सोलंकी ने कहा…

ओह!

एक टिप्पणी भेजें

किसी भी विचार की प्रतिक्रिया का महत्व तब ही साकार होता है, जब वह प्रतिक्रिया लेख अथवा किसी भी रचना की सम्पूर्ण मीमांसा के बाद दी गयी हो, कविता को देखकर साधुवाद, बधाई आदि शब्दों से औपचारिकता की संख्या बढ़ा देना मात्र टिप्पणी की संख्या बढ़ा देना है. ताहम के प्रत्येक लेख/रचना जिसमें समझ/असमझ/उलझन के मुताल्लिक़ टिप्पणी को भले ही कम शब्दों में रखा जाए, मगर ये टिप्पणी अपने होने का अर्थ पा सकती है.रचना के प्रति आपके टिप्पणी का मीमांसात्मक/आलोचनात्मक वैचारिक प्रस्फुटन इसके अर्थ को नए तरीके से सामने ला सकता है

ताहम........